publisherbbp@gmail.com
प्रस्तुत पुस्तक; शोध प्रबन्ध में यह जानने का प्रयास किया गया है कि बालक एवं बालिकाओं के नैतिक मूल्यों में क्या भेद है, मैने अपनी पूर्ण कोशिश के साथ इस लघु शोध प्रबन्ध को पुस्तक मे प्रस्तुत किया गया है ।
इसी प्रक्रिया में प्रस्तुत कार्य सम्पादन हेतु मैं अपने शोध निर्देशक आदरणीय डॉ0 राजीव कुमार शर्मा, प्रवक्ता, आर0 एन0 (पी0जी0) कालेज, हस्तिनापुर, मेरठ के प्रति हृदय से आभारी हूँ जिनके प्रतिबद्ध व कुशल निर्देशन में लघु शोध प्रबन्ध सम्पन्न हुआ।
उन्होंने अपने व्यस्ततम् कार्यों से समय निकालकर हमारा मार्गदर्शन किया।
इनके अतिरिक्त मैं डॉ0 हरेन्द्र सिंह, निदेशक/का0 प्राचार्य एवं समस्त गुरूजनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती हूँ जिनके बहुमूल्य सहयोग, सुझाव तथा प्रोत्साहन के कारण मैं यह कार्य समय से पूर्ण कर सका हूँ ।
मैं अपने सहपाठी मित्रों का हृदय से आभारी हूँ जिनके अथक प्रयास से यह पुस्तक रचने का कार्य पूर्ण हो सका ।
मैं उन सभी को आभार ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से मेरे इस कार्य में मदद पहुँचायी तथा परिस्थितियों को मेरे इस कार्य को पूर्ण करने के अनुकूल बनाया।
प्रस्तुत प्रतिवेदन विनय अग्रवाल (नवनीत कमर्शियल कॉलेज, मेरठ) ने टंकण का कार्य कम समय में पूर्ण किया ।
जिनके परिश्रम से से प्रतिवेदन का यह मूर्त स्वरूप सम्भव हुआ ।
अन्त में मैं अपने माताजी व पिताजी और भाई एवं बहनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिनके असीम वात्सल्य, स्नेह एवं प्रेरणा के परिमाण स्वरूप ही यह कार्य सम्पन्न हो सका है ।