publisherbbp@gmail.com
साहित्य संसार के प्रति हमारे विचारों भावों और संकल्पों की सफल अभिव्यक्ति है। साहित्य वह है जिससे मानव हित का सम्पादन हो, मानसिक आनन्द का लाभ हो, सामाजिकता का उत्थान हो, तथा मानवीय विकास हो। मनुष्य की सभी अभिव्यक्तियां संरक्षणीय नहीं होती है। जो होती है, वही मानव समाज के हित की साधक होती है, आनन्द का कारण होती है।