publisherbbp@gmail.com
प्रस्तुत पुस्तक I can Speak English सरल, सहज और ज्ञानवर्धक पुस्तक है। यह पुस्तक हिंदी माध्यम से पढ़े-लिखे व पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को तीस दिनों के लगातार अभ्यास से अंग्रेजी का ज्ञान करा सकती है। यह पुस्तक क्रमबद्ध व वैज्ञानिक ढंग से तैयार की गई है। यह पुस्तक अंग्रेजी बोलने के माहौल को तैयार करने और प्रैक्टिस करने में मदद करती है। प्रस्तुत पुस्तक I can Speak English में अंग्रेजी वर्णमाला, उच्चारण स्वर, व्यंजन, शब्द ज्ञान से करके वाक्यों का प्रयोग कराना सिखाया गया है।
इसमें Grammer ग्रामर के अध्याय प्रभावी ढंग से तैयार किए गए हैं। साथ ही दैनिक जीवन से संबंधित वाक्यों का अंग्रेजी में वार्तालाप conversation को पुस्तक में बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। यह पुस्तक आपकी उस डर को समाप्त करती है। जो आपको अंग्रेजी बोलने में होती है। किसी भी भाषा को सीखना बिना व्याकरण के अधूरा ज्ञान होता है। Grammer व्याकरण का ज्ञान विद्यार्थियों के लिए लाभकारी एवं उपयोगी सिद्ध होगा। ऐसा मेरा विश्वास है। दैनिक जीवन में उपयोगी letter writing, application and essay लेखन के अध्याय प्रस्तुत पुस्तक में शामिल किए गए हैं। प्रस्तुत पुस्तक को पढ़कर आप आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं। इस पुस्तक को पढ़कर अंग्रेजी सीखना उतना ही आसान है जितना आप चाहते हैं। पुस्तक में पाठकों को जो भी कमियां लगे उनके सुझाव अगले संस्करण में दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।