publisherbbp@gmail.com
प्राक्कथन
प्यारे दोस्तों आपको इंजि0 आसिफ चौहान का प्यार भरा सलाम, नमस्ते और सत श्री अकाल। इस पुस्तक के जरिये मैंने अपने बैकग्राउण्ड तथा उन मूल मुद्दों को जोकि बेहद जरूरी है, को एक 844 लाइनों के रूप में लिखा है जिसकी पूरी डिटेल मेरे सेमिनार में सम्मिलित है, जोकि हिन्दुस्तान की पहली पुस्तक है जो केवल Script यानि लाईन के रूप में लिखी है जो बहुत ही जबरदस्त है। जो लोग 50 साल काम करने के बाद भी धन जुटा नहीं पाते और उन्हें कर्ज की हालत में ही रहना पड़ता है या वो कर्ज में ही मर जाते है। मैं उनको इस पुस्तक तथा एक हजार से ज्यादा दुनिया के अरबपतियों के बारे में संज्ञान लेते हुये एक ऐसा हुनर देना चाहता हूँ। जो मेरे जीवन की अर्न्तात्मा से जुड़ा है। मैं सबको तो जाकर नहीं समझा सकता। अगर आपको इस पुस्तक की 10% बात भी समझ आ गयी तो मेरा दावा है कि आप अपनी किस्मत एक दिन खुद लिखेंगे। आप जो चाहो पा सकते हो जो चाहो बन सकते हो। इसमें इतना जबरदस्त विश्वास और विचारों से सराहा गया है। मैं जानता हूँ कि हजारों स्टार्टअप डूब रहे है और डूबने वाले है क्योंकि अब कहानियों का रूप बदल गया है। तकनीकियों का रूप बदल गया है जैसे इतिहास फिर से लिखा जा रहा है जिन्दगी ने एक नई दस्तक दी है। मेरे हाथ एक ऐसा नक्शा लगा है एक टापू तथा सूचना के बारे में, जिससे दुनिया अब तक अंजान थी। एक ऐसी चीज़ जिसका जिक्र अब तक ख्यालों तथा किताबों में किया गया था। उसे कोई परीक्षण के रूप में लाया ही नहीं गया था। वो कहीं था ही नहीं कभी भी नहीं। मैं बात कर रहा हूँ उस पुरातन दुनिया के बारे में जिसे इस युग में किसी ने देखा ही नहीं, वो सभ्यता जो अब मौजूद है, खण्डर में बदल चुकी है। मैं बात कर रहा हूँ एक ऐसे मंजर की जो आपकी सोच से परे है उस पर मैंने अपना बिजनेस लिखा है और लिख रहा हूँ और इस पुस्तक के जरिये आपको अवगत कराया जा रहा है कि आगे का भविष्य कैसा होगा। मेरा बैकग्राउण्ड इंजि0 आसिफ चौहान मेकैनिकल इंजिनियर 10 साल अनुभव के साथ।
मेरी शुभकानाऐं आपको, जीवन सफल बनाऐं।
इंजि0 आसिफ चौहान