publisherbbp@gmail.com
अन्तरिक्ष में स्थित अन्तरतारकीय बादल जिसमें धूल कणों के साथ हाइड्रोजन और हीलियम के साथ विभिन्न गैसें विद्यमान होती है उन्हे निहारिका के नाम से जाना जाता है । मैनें भी मन में उठने वाले भावों को विविध आयामों में सृजित कर “निहारिका” का नाम दिया है । मेरा प्रथम प्रयास आप पाठकों के कैसा लगा, अपनी राय से अवश्य अवगत करवाने का कष्ट करें ।