publisherbbp@gmail.com
समय के साथ-साथ बदलाव, नये कलेवर में व हर तरह से पाठकों के मध्य पहुंचाने के उद्देश्य से इस कृति के दूसरे संस्करण के प्रकाशन का निर्णय लिया। जिसको आप सभी तक पहुंचाने का दायित्व कानपुर उ0प्र0 के उत्साही प्रकाशक बुक बजूका पब्लिकेशन ने उठाया जिनके सहयोग से बिल्कुल नये रूप में पुस्तक आपके सामने है। संकलित सभी बालकथायें कई-कई दैनिक समाचार पत्रों, पत्रिकाओं व अन्तरजालों पर छप चुकी हैं।
इस संस्करण हेतु प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मिले सहयोग के लिए सभी का आभारी हूं। आप सभी की प्रतिक्रियाओं-सुझावों का सदैव स्वागत है।