publisherbbp@gmail.com
पीलीभीत के एक गाँव में जन्मे अबीर की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल में हुई। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग मंन डिग्री ली। आई आई टी खड़गपुर में अधूरी पढ़ाई के बाद आई आई एम कलकत्ता से मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया। पिछले तेरह सालों से अबीर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस्पात, आयल एंड गैस, ऑटोमोटिव और स्पेशिलिटी केमिकल जैसे क्षेत्रों में वह काम कर चुके हैं। फिलहाल, वडोदरा स्थित एक केमिकल कंपनी में कार्यरत हैं। अबीर का हिंदी कहानी संग्रह ‘सिर्री’, हिंदी उपन्यास ‘ताजमहल छः फिट नीचे’, अंग्रेजी अनुवाद ‘Tajmahal Six Feet Under’ और द्विभाषीय कविता संग्रह ‘पापा-अन ओड टू फादर’ हाल ही में प्रकाशित हुए हैं।