publisherbbp@gmail.com
अमेरिका की नागरिक स्वाती शशि मूल रूप से बिहार के मिथिला क्षेत्र महिनाम , दरभंगा की रहनेवाली हैं। जन्म सुपौल जिला के गनपतगंज गाँव में 30 अक्टूबर 1975 को हुआ। स्कूली शिक्षा गाँव से ही पूरी करने के बाद स्वाती ने बिहार के सर्वप्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला से ज़ोआलॉजी विज्ञान में स्नातक और साइयन्स कॉलेज से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। माता-पिता और नाना से लेखनी का हुनर मिला और साहित्य और लोक-संस्कृति में विशेष रुचि ने अमेरिका जाकर भी अपनी मिट्टी से जोड़े रखा। इससे पहले हिंदी (तुम्हारे लिए) और अंग्रेजी (Just for you) – दोनों भाषाओँ में स्वाती का काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुका है और समीक्षकों और पाठकों की पसंद बन चुका है। स्वाती ने मिथिला के रीति-रिवाजों को करीब से देखा, पढ़ा और समझा है। और उसी विस्तृत संस्कृति को सरल और सहज भाषा में आपके समक्ष प्रस्तुत किया है।