publisherbbp@gmail.com
शिवदत्त श्रोत्रिय, ये नाम वैसे तो किसी परिचय का मोहताज नहीं है | आप समाज की कुरीतियों और विचारोत्तेजक विषयों पर लिखने के लिए विख्यात हैं | अपनी प्रारंभिक शिक्षा फ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश से पूरी करने के बाद, मध्यप्रदेश के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से उच्च शिक्षा प्राप्त की|| वर्तमान समय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत है| बचपन से हिंदी साहित्य में आपका रुझान था, लेखन कार्य में परिवार का सहयोग भी भरपूर मिला|| एक विचारक के रूप में, समाज की कुरीतियों एवं रूढ़िवादी सोच पर प्रहार करने के लिए कब कलम को उठाया और कागज पर उकेरना आरम्भ किया ज्ञात ही नहीं हुआ| आपने कई बार अलग अलग मंचो, संस्थानों, सॉफ्टवेयर कंपनी में काव्य पाठ एवं मंच सञ्चालन किया है || संग्रह - मेरी यादों का, आपकी कुछ कविताओं, गीत, गजल का एक संचय है| अपने मन की बात को आप सभी के ह्रदय तक पहुंचाने का एक बहुत छोटा सा प्रयास है ||