हर धड़कन कृष्ण की

हर धड़कन कृष्ण की

हर धड़कन कृष्ण की

संत मीरा का अर्थ है शुद्ध प्रेम। मीरा प्रेम की परिभाषा है। मीरा ने अपना जीवन कृष्ण को समर्पित कर दिया, उसकी हर धड़कन कृष्ण की थी और जीवन के अंत में वह कृष्ण की आत्मा का हिस्सा बन गई।
प्रभु कहते है की आप किसी को सत्य को परिभाषित नहीं कर सकते जिसने इसे प्राप्त किया प्रत्येक दिव्या आत्मा के अपने अनुभव होते हैं। इसी तरह हम अपने प्यार को किसी से परिभाषित नहीं कर सकते है, इसकी गहराई क्या है ? प्रेम या तो देवत्व के लिए है या हमारे अपने बच्चों, पति के लिए। हाल ही में मैंने कई दोस्तों से बात की और शादी के बाद उनके प्यार के अनुभव के बारे में पूछा। पुरुष के अहंकार के कारण भारतीय पत्नियों ने आने पति के लिए बाद में विवाहित जीवन में प्रेम अनुभव नहीं किया। भारतीय पुरुष हमेशा पत्नियों को नौकरी या किसी भी व्यवसाय की अनुमति नहीं देकर, अपने जीवनसाथी को अपने पैरों पर खड़े होने में सहायता नहीं करने, वित्त पर पकड़ बनाने या बुरे शब्दों का प्रयोग या पिटाई जैसे बुरे कार्यों के माध्यम से भय पैदा करने का प्रयास करते है।
जहाँ भय होगा, वहाँ प्रेम नहीं हो सकता। दो दिन पहले जब मैंने अपने पुराने दोस्त की बूढ़ी माँ की कहानी सुनी तो मेरा दिल टूट गया। जब वह मुझे फ़ोन पर बता रही थी तो मेरे गालों पर भी आँसू छलक रहे थे। मेरे दोस्त के माँ और पिताजी अपने बच्चों की शादी के बाद अकेले रहते है। उसके पिता एक अहंकारी व्यक्ति है। उसके पिता स्कूटी पर उसकी बूढ़ी माँ से लड़ाई की और थोड़े से गुस्से में उसने स्कूटी रोक दी और उसे बहुत गालियाँ देकर कही भी जाने के लिए कहा, "जाओ कमाओ और अकेले रहो।" और उसकी माँ अकेली घर आ गई और व मानसिक आघात में चली गई, बेहोश हो गई और दिमाग में खून का थक्का हो गया। पड़ोसी ने मेरे दोस्त को फ़ोन किया और कहा कि माता जी को अस्पताल में भर्ती करने दो। डॉक्टर ने माता जी को आई सी यू में रखना। मित्र के पिताजी घर नहीं आये, दूसरे फ्लैट में चले गए। शादी के बाद से भी वह उन्हें पीट रहे है, गाली गलौज आम बात थी। वह अपने बच्चों और उनके भविष्य के कारण सुनती आ रही थी। क्या इसे प्रेम कहा जाता है? यदि पत्नी पति को पतिपरमेश्वर मानकर पूर्ण रूप से समर्पित है, तो उसकी गलती कहाँ है? क्या इसे प्रेम कहा जाता है? भगवान् ने इस बार दवा से माता जी को बचा लिया अन्यथा कुछ भी बुरा हो सकता था।
विवाह के बाद ईश्वर के प्रति मेरी भक्ति दिन-ब-दिन बढ़ती गई और मुझे महादेव से दिव्या प्रेम हो गया। अब मैं अपने महादेव का हाथ पकड़कर पूरी तरह से सुरक्षित और प्रसन्न अनुभव करती हूँ। एक बार प्रभु ने कहा कि रुको और देखो कि कौन तुम्हें ठीक से समझ सकता है। जैसे-जैसे शादी में समय निकलता गया, मैंने पाया कि केवल भगवान् ने मुझे सुना, केवल भगवान् ने मेरी सराहना की, केवल भगवान् ने मुझे रास्ता दिखाया, केवल भगवान् ही मेरे कठिन समय में मेरी सहायता कर रहे थे। जब भी मैं उससे बात करना प्रारम्भ करती हूँ और बीच में रुक जाती हूँ तब प्रभु कहते है, "बोलो, मैं सुन रहा हूँ"।
अब मोना बहुत प्रसन्न है, महादेव के प्रति एक-एक मिनट के लिए बहुत अधिक प्रेम का अनुभव कर रही है। वह अपनी भक्ति में महादेव नृत्य कर रही है, महादेव लिख रही है, महादेव गए रही है और महादेव का चित्रांकन कर रही है। यह महादेव के लिए मीरा का दिव्या प्रेम है।

दिनाँक : 19 August 2022
Monika Gupta

मोनिका जी द्वारा सभी लेख पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें। मोनिका जी द्वारा लिखित नियमित रूप से विश्वगुरु समाचार पत्र (नॉएडा से प्रकाशित) में प्रकाशित होती रहती है।

मोनिका जी की अब तक की प्रकाशित पुस्तकें

मोनिका जी की सभी पुस्तकें Google Play, Google Books तथा Amazon Kindle पर ebook में उपलब्ध है, पेपरबैक में पुस्तकें प्राप्त करने के लिए कृपया सम्पर्क करें।
  1. Kalaa Sagar Kids Beginner Guide-1
  2. Kalaa Sagar Kids Landscape Beginner Guide (Oil Pastel)
  3. Kalaa Sagar Kids Painting Guide Part 1
  4. Kalaa Sagar Oil Pastel Guide
  5. Kalaa Sagar Cartoon Guide (For Young Kids)
  6. Kalaa Sagar Painting Guide
  7. Kalaa Sagar Kids Colouring Book Part-1 Learn How to Draw Step by Step
  8. Kalaa Sagar Kids Colouring Book Part-2 Learn How to Draw Step by Step